Breaking News
Home / Azamgarh News / खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सुनी गई नारी संघ की समस्याएं 

खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सुनी गई नारी संघ की समस्याएं 


खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सुनी गई नारी संघ की समस्याएं 

अतरौलिया ( आजमगढ़)

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 11 ग्राम पंचायतों की महिलाओं के साथ ब्लॉक पैरवी दल/नारी संघ अगुआ का ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ इंटरफेस बैठक कार्यक्रम ब्लॉक सभागार अतरौलिया में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान – ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में हाशिए पर रहने वाली समुदायों की महिलाओं के साथ कार्य कर रही है। जिनकी कुछ समस्याएं हैं जो पंचायत स्तर पर हल नहीं हो पा रही है, उसका समाधान आपके द्वारा ही किया जा सकता है। अतः आप स्वयं के स्तर से उनकी समस्याओं को सुने और उसका समाधान अगर आप तक है तो उसकी जरूर कोशिश की जाए।

जिसके बाद खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सदस्यों की एक – एक कर समस्या को सुना गया तथा उसके समाधान के स्तर पर बताया गया की आपकी आवास की समस्या है तो उसका पोर्टल अभी बंद चल रहा है एक से दो माह बाद जब भी पोर्टल खुलता है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपका उस सूची में नाम हो अगर पात्रता सही है तो आप सभी का नाम उस सूची में जरूर होगा अभी के लिए हम आपकी प्रार्थना पत्र को अपने पास रखकर उसकी सूची बनवा लेते हैं तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो महिला 18 से 45 वर्ष के अंदर विधवा, कोल समुदाय, मुसहर समुदाय अथवा दिव्यांग हो तो उनकी तुरंत पैरवी की जायेगी है। तथा जिनका वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन है और नहीं आ रही है ज्यादातर उसमे होता है लोग कई बार आवेदन करवा लेते है जिसकी वजह से उनकी पासबुक व उनके नाम लॉक हो जाते है जिसकी वजह से पेंशन नहीं आती। आप आप लोग किसी भी पेंशन के लिए बार बार ऑनलाइन आवेदन न करवाएं। तथा नाली खड़ंजा की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि जहां भी ऐसी समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान हो लेकिन इसमें भी बजट को देखा जाता है अगर ज्यादा बजट खर्च आता है तो उसके लिए इंतजार करना होगा। इस दौरान नारी संघ अगुआ/पैरवी दल के सदस्यों के द्वारा 25 आवास, 4 जल निकासी व खड़ंजा का सामूहिक रूप से, 2 कुएं के ढक्कन, 2 वृद्धा पेंशन, एक दिव्यांग पेंशन, एक मनरेगा मजदूरी, एक आवास मजदूरी बकाया, एक सार्वजनिक शौचालय की देखरेख तथा एक पोखरी की सफाई व जल निकासी हेतु खण्ड विकास अधिकारी को कुल 40 प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता जान्हवी दत्त, ज्योति, सविता, सुधा, सौरभ आदि उपस्थित रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow