रिश्तेदार को गांव के निवासी तीन लोगों द्वारा गाली गलौज व मारने पीटने का लगाया आरोप, थाने पर दी तहरीर
आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोखलिसपुर गांव निवासी संजी देवी पत्नी रविंद्र निषाद ने उसके रिश्तेदार को गांव के निवासी तीन लोगों द्वारा गाली गलौज व मारने पीटने का आरोप लगाया । कप्तानगंज थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई का मांग किया । गुरुवार को संजी देवी ने थाने पर लिखित तहरीर देकर जानकारी अवगत कराया कि बीते 7 जुलाई को मेरे घर बारात आई हुई थी । इस दौरान हमारे रिश्तेदार दूल्हे के भाई को गांव के ही निवासी मंजीत निषाद, विशाल निषाद, लकी निषाद द्वारा गाली गलौज देकर मारा पीटा गया । वही लिखित तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।