राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत ने शोक व्यक्त किया
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर। ग्रामसभा छावनी लाइन के प्रसादपुर में मण्डल महामंत्री मुरली कुशवाहा के चाचा रामचंद्र कुशवाहा के सर्पदंश से हुए आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा जो भी इस धरती पर आया है सभी को एक दिन जाना है, लेकिन इस प्रकार से अचानक की मौत हो जाने से परिजनों को काफी दुख होता है। उन्होंने कहा वह भी काफी दुखी हैं और दुख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर पश्चमी मण्डल अध्यक्ष गोपाल राय, मण्डल महामंत्री मुरली कुशवाहा, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, ग्राम प्रधान मीरनपुर सक्का श्लोक बिन्द आदि लोग उपस्थित रहे।