थाना नोनहरा पुलिस टीम द्वारा चोरी के डी0जे0साउंड के साथ 02 अभियुक्त की गिरफ्तारी
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 25.06.2024 को बौरी तिराहे से एक अदद चोरी की साउंड मशीन (डी0जे0बजाने वाला) के साथ दो अभियुक्त गण मनोज कुमार बिन्द पुत्र श्री भगवान बिन्द निवासी ग्राम बौरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
सूरज कुमार पुत्र अशोक राम निवासी ग्राम बौरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को समय थाना नोनहरा की पुलिस बल उ0नि0 श्री मधुसूदन पाण्डेय कां0 कासिम सिद्दीकी, कां0 जितेन्द्र प्रसाद द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक की गयी ।