अतरौलिया। मौत पर परिजनों में रोष, मृतक के भाई ने थाने पर दी तहरीर, जताई हत्या की आशंका। पकरडीहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिल था शव
राजू कुमार
बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी सतीश राजभर उर्फ राजू पुत्र रामधारी उम्र लगभग 40 वर्ष कि बुधवार को सुबह 5:00 बजे गांव के बाहर सिवान में सड़क के किनारे पेड़ की छाया के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना गांव सहित पूरे क्षेत्र में फैल गई, सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे, तो सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरण पाल सिंह, थाना अध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थोड़ी देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन इस मामले में तब नया एक मोड़ आ गया जब मृतक का छोटा भाई विनोद और दर्जनों की संख्या में महिलाएं थाने पर पहुंच गई और प्रार्थना पत्र देकर मौत पर संदेश जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित की बहन ने बताया कि मेरे भाई मंगलवार को शाम 6:00 बजे घर से मजदूर खोजने के लिए दूसरे गांव में गए थे तब से वह वापस घर नहीं आए। रात में उनकी पत्नी शशि ने 9:00 बजे उनके मोबाइल पर बात किया तब वह बोले की आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा, बात करने के दौरान वहां कई लोगों की आवाज आ रही थी उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।बहन ने कहा कि उनकी मृत्यु पर संदेह इसलिए है कि उनके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, पर्स,डायरी लगभग 45000 रुपए और चप्पल तक गायब है जो उनकी मृत्यु पर संदेह पैदा करता है। मृतक की बहन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है जबकि हार्ट अटैक यदि आया तो नाक पर चोट के निशान खून के निशान और पैर में उंगली कटने का निशान कहां से आया। इस संदर्भ में मृतक के भाई विनोद ने शुक्रवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर भाई की मौत पर संदेश जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भी मृतक परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने देर शाम मृतक के गांव पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर ही क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष से इस मामले में अवगत किराया और निष्पक्ष जांच करने की मांग की, उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर न्याय दिलाएंगे।थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत हार्ट अटैक से हुई है अगर परिजनों को किसी बात का संदेह है तो पुलिस उसकी जांच करेगी तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।