योग से निरोगी काया और स्वस्थ जीवन का लाभ पाएं…… प्रो.अनीता कुमारी
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि योग हमारे जीवन का एक अनिवार्य और अभिन्न अंग है। इसे दैनिक जीवन में अपना कर, हम निरोगी काया और स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं। एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर प्रीति यादव ने छात्राओं को योग के विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका अभ्यास कराया। एन 0सी0सी0 ऑफिसर लेफ्टिनेंट शशिकला जायसवाल ने कार्यक्रम को संचालित करने में सहयोग प्रदान किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान डॉ. अमित कुमार, डॉ. शिव कुमार, डॉ. गजनफर सहित महाविद्यालय की 28 यू.पी.गर्ल्स बटालियनकी एनसीसीकैडेट्स , एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर की छात्राएं उपस्थित रही।