अम्बेडकर नगर न्यूज संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति की मौत जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम केदरूपुर में आज दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई । ग्राम केदरूपुर निवासी रुदल यादव उम्र लगभग 60 वर्ष के पेड़ पर गांव का ही एक 10-12 साल का लड़का आम तोड़ रहा था जिसको रुदल यादव ने देख लिया और भरी दोपहरी में ही लड़के को आम तोड़ने से रोकते हुए दौड़ा लिए दौड़ते वक्त रास्ते में ही वह गिर गए और उनकी मौत हो गई जबकि आम तोड़ रहा लड़का भाग खड़ा हुआ। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा आम तोड़ रहे लड़के एवं उसके मां-बाप के ऊपर आरोप लगाया गया की इन लोगों ने मारपीट कर रुदल की हत्या कर दी है और सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है । इस घटना से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है जबकि आरोपितों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है । समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी ।