अमरनाथ तिवारी अखिल भारतीय हिन्दी परिषद काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष मनोनीत


साहित्य चेतना समाज गाजीपुर की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष डाॅ. रविनन्दन वर्मा के पीरनगर स्थित आवास पर आयोजित हुई। बैठक में संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर को वैश्विक हिन्दी महासभा द्वारा संचालित अखिल भारतीय हिन्दी परिषद के काशी प्रान्त का उपाध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गई। आभार व्यक्त करते हुए अमरनाथ तिवारी अमर ने कहा कि परिषद ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो दायित्व सौंपा है, उसका वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए हिन्दी की सेवा कर परिषद की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में संजीव कुमार गुप्त, प्रभाकर त्रिपाठी,विन्ध्याचल यादव, हीरा राम गुप्ता, डाॅ.रविनन्दन वर्मा, राघवेन्द्र ओझा, आनन्द प्रकाश अग्रवाल, शशिकांत राय, राजीव मिश्र, डाॅ.अक्षय पाण्डेय, कामेश्वर द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Public News Center Online News Portal