जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के अनुसार जनपद के सभी विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई की जा रहा है। संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत ग्राम पंचायत में हॉट बाजार में टोला मोहल्ला स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मच्छर जनित रोग के प्रकोप को देखते हुए जगह-जगह जाम नाली खोल कर दवा का छिड़काव करते हुए पानी निकालते हुए नाला की सफाई कर झाड़ू लगाते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन जगह-जगह करते हुए आज दिनांक 3 जून 2024 को ग्राम पंचायत कोल बाज बहादुर में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पॉलिथीन एकत्रित करते हुए नाला की सफाई करते हुए सरकार के आवाहन पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वाछता अभियांन चलाया जा रहा है। जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उसे निदान पाया जाए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह साफ सफाई किया जा रहा है आज के सफाई अभियान जिला अध्यक्ष सीपी यादव मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव सुनील कुमार यादव सेक्टर प्रभारी रामाश्रय कुमार रामबचन मूलचंद चौहान राजू विकास प्रजापति लीलावती मोहम्मद असलम इश्तियाक कमलेश कुमार आसमा खातून आदि लोग मौजूद रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / कोल बाज बहादुर में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पॉलिथीन एकत्रित करते हुए नाला की सफाई की गई
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …