अतरौलिया विधानसभा के भोराजपुर ग्राम सभा स्थित मैदान में भारतीय जनता पार्टी के लालगंज की प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में निषाद पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया ।
नीलम सोनकर ने कहा कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है यह देश की जनता का, माननीय मोदी जी का चुनाव है हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हम लोगों को मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिला है।
उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रधानमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 2014, 2017, 2019, 2022 ,में आप लोगों ने कमल को खिलाया है अब 2024 की बारी है उन्होंने कहा कि योगी जी का परिवार उत्तर प्रदेश तथा मोदी जी का परिवार पूरा देश है ।हर गरीब को स्वास्थ्य की जिम्मेदारी माननीय मोदी जी द्वारा ली गई है और 5 लाख आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका इलाज कराया जा रहाहै।
।उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि देश के लूटने वालों में एक बेचैनी सी बनी हुई है वह लोग कह रहे हैं कि 300 के पार हुए तो यह हाल है की गद्दी गद्दी नोट उनके बेडरूम अलमारी से निकल रहा है और 400 के पार हो जाएंगे तो हम लोग या तो देश छोड़ने को मजबूर होंगे या जेल में रहेंगे, उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा जिसके पास खाने को आटा नहीं वह मोदी जी की हराने के लिए साजिश रच रहे हैं
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहां भगवान राम को भगवान के रूप में सबसे पहले निषाद राज ने ही पहचाना था इसके पहले भगवान राम को भगवान के रूप में कोई नहीं पहचाना था।
उसे समय भगवान राम और निषाद राज की मित्रता दुनिया देखी थी और अब यह एक समय है जिसमें निषाद पार्टी और भारतीय जानती जनता पार्टी की मित्रता दुनिया देखेगी संजय निषाद समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसते हुवे कहा कि 30 सालों तक निषाद समाज को यह लोग सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग किया।
निषाद समाज को योगी और मोदी जी के नेतृत्व में जो सम्मान मिला है उसको निषाद समाज कभी भूल नहीं सकता निषादों का हक मोदी और योगी जी ने तमाम योजनाएं चला करके दिया है
उन्होंने सपा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल की बटन दवेगी तो तलवार के दम पर लोग त्योहार मनाएंगे कमल की बटन दबेगी तो विचार और व्यवहार से त्यौहार मनाया।।
उपस्थित निषाद समाज को आगे करते हुए कहा कि निषाद निषाद में भेद नहीं पंजा साइकिल की खैर नहीं
उन्होंने कहां की केंद्र सरकार द्वारा माता सुचेता के नाम पर योजना चलाकर निषाद राज की मां जी को अमर करने का काम किया है
उन्होंने सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह लोग निषाद समाज को पौव्वा बना दिया था अब यह समाज झौवा वाला हो चुका है।
उन्होंने 50 मिनट तक सभा को संबोधित किया
जनसभा में मुख्य रूप से विजय बहादुर पाठक जितेंद्र सिंह गुड्डू प्रशांत सिंह
कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा चन्द्र जीत तिवारी विनोद राजभर ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव नीरज तिवारी अंकित गुप्ता सुनील पांडेय, अंगद निषाद, रमेश सिंह रानू डॉ धर्मेंद्र निषाद शाहिद तमाम लोग थे