वोटर प्रीमियर लीग का क्वार्टर फाइनल मैच आज
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 15 मई, लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत दिनांक 01 जून, 2024 को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत प्राप्त किये जाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर वी पी एल (वोटर प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है। वी पी एल के अन्तर्गत क्वाटर फाइनल मैच का आयोजन दिनांक 15 मई 2024 को किया गया है। क्वाटर फाईनल में विजयी चार टीमों के मध्य प्रथम सेमीफाईनल दिनांक 16 मई 2024 को व द्वितीय सेमीफाईनल दिनांक 17 मई 2024 को तथा फाईनल मैच दिनांक 18 मई 2024 सायं 05 बजे से नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न कराया जायेगा।
क्वार्टर फाईनल मैच की टीमो मे जमानियां रायल चैलेन्जर्स बनाम रेवतीपुर , कासिमाबाद सुपर किंग्स बनाम मुहम्मदाबाद टाइगर्स , सादात सनराईजर्स बनाम मनिहारी लायन्स एवं देवकली डेयरडेवील बनाम मरदह मास्टर्स के मध्य खेला जायेगा। सेमीफाईनल का पहला मैच ग्रुप 01 व 04 के बीच के विजयी टीमो के मध्य तथा दूसरा सेमीफाईनल मैच ग्रुप 02 व ग्रुप 03 के बीच विजयी टीमो के मध्य ख्ेाला जायेगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन 18 मई 2024 को सायं 05 बजे होगा।