अतरौलिया। परीक्षा परिणाम में वाराणसी की मेधाओं ने छुआ अंकों का आसमान, अवंतिका सिंह ने किया टॉप
बता दे कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया। पिछली बार की तरह इस बार भी छात्राओं की बल्ले-बल्ले रही। (सीआईएससीई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में वाराणसी शहर के होनहारों का प्रदर्शन शानदार रहा है वही अतरौलिया भरसानी,इन्दरपट्टी निवासी अवंतिका सिंह पुत्री रामसिंगार ने 10वीं में सेंट जॉन्स स्कूल बीएलडब्लू की अवंतिका सिंह ने 96.50 फीसदी अंक हासिल करके श्रेष्ठता साबित की है। अवंतिका सिंह को उत्तर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में भी जगह मिली है। अवंतिका सिंह कि सफलता पर परिजनों ने उनका मुँह मीठा कराकर स्वागत किया, अतरौलिया भरसानी स्थित घर पहुंचने पर लोगो ने किया उनका जोरदार स्वागत किया गया।