दहेज हत्या में संलिप्त 3 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिरनो पर पंजीकृत *मु0अ0स0 67/24 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट* में वान्छित अभियुक्तगण 1. भूषण यादव उर्फ नन्हकू यादव पुत्र स्व0 निफिकर यादव 2. रविन्द्र यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र भूषण यादव 3. धूपा देवी पत्नी भूषण यादव उर्फ नन्हकू यादव समस्त निवासीगण ग्राम जगदीशपुर विद्यापति (विजापतपुर) थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को मुखबिर खास की सूचना गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया l