अतरौलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर के साथ-साथ मंदिरों में की गई साफ सफाई
बता दे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अतरौलिया द्वारा नगर पंचायत में स्थित प्रमुख सम्मो माता मंदिर में जाकर एसएफडी प्रमुख व अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा पुरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई व मंदिर को स्वच्छ रखने के लिए लोगो से आग्रह किया गया, जिसमें मुख्य रूप से नगर मंत्री आलोक मिश्रा व नगर सह मंत्री विवेक सिंह एसएफडी प्रमुख अभिषेक पाण्डेय, छात्रा प्रमुख शवेता पांडेय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस दौरान नगर पंचायत में भी प्रमुख स्थानों पर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। अभिषेक पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में इस तरह का आयोजन कर लोगों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाता है जिसके क्रम में नगर पंचायत के प्रमुख स्थान व मंदिरों में साफ सफाई की गई, साथ ही साथ लोगों को मंदिरों में साफ सफाई के प्रति प्रेरित भी किया गया।