Breaking News
Home / BREAKING NEWS / नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नौजवान विरोधी नीतियों को दर्शाया

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नौजवान विरोधी नीतियों को दर्शाया


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नौजवान विरोधी नीतियों को दर्शाया  

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर /आज दिनांक 30 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के पक्ष मे इंडिया गठबन्धन के समर्थन मे आये तमाम विश्वविद्यालयों के नाट्यकर्मी छात्रों ने पार्टी कार्यालय समता भवन के नीचे,पीरनगर, पीजी कालेज,रेलवे स्टेशन, भुतहिया टांड़,लंका,सिंचाई विभाग चौराहा,कांशी

राम आवास कालोनी बड़ी बाग में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोदी सरकार की छात्र एवं नौजवान विरोधी तथा तानाशाही एवं जनविरोधी नीतियों की बखियां उधेड़ते हुए देश की सत्ता से उन्हें बेदखल करने का आह्वान किया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को जिताकर देश मे इंडिया गठबन्धन की सरकार बनाने की अपील किया।

इन नाट्यकला छात्रों ने खासकर अपने नाटक के माध्यम से पेपरलीक,बेरोजगारी के सवाल पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।

नुक्कड नाटक आरंभ होने के पुर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है। लगातार बेतहाशा बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के चलते देश वासी परेशान है,भाजपा सरकार इनको राहत न देकर पूंजीपति मित्रों की खिदमत मे व्यस्त है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहती है।वह लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। भाजपा सरकार इस देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव और गरीबों को मिलने वाले सामाजिक न्याय के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने नुक्कड नाटक देखने आये जनता से अपील किया कि यदि आप चाहते हो कि बाबा साहेब का संविधान और इस देश का लोकतंत्र सुरक्षित रहे तो देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को हर कीमत पर बेदखल करना होगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुनन्न यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव, वंश बहादुर कुशवाहा,दिनेश यादव, अभिषेक कुशवाहा,उपेन्द्र यादव, डाॅ अजय कुमार भारती आदि उपस्थित थे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow