श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम
लालगंज, आज दिनांक 12 अप्रैल 2024 को श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लालगंज, आजमगढ़ के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि लालगंज तहसील के तहसीलदार श्री शैलेष कुमार यादव रहे । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने – जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर, एक रोटी खाएंगे वोट देने जाएंगे, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इत्यादि नारों के माध्यम से उनका स्वागत किया। यह कार्यक्रम डॉ अतुल कुमार यादव और डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिकायें कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।