Azamgarh News: दिनाँक 29 फरवरी 2024 को निर्वाचन को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के देखरेख में निर्वाचन बैलेट बॉक्स, झोला ट्रक में रखते हुए अतरौलिया 22 विकासखंड में भिजवाया गया। उसके बाद विकासखंड पल्हनी के बैलेट बॉक्स व झोला को क्लब से विकास भवन में रखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन में लगाए गए ड्यूटी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा झोला ट्रक में रखकर भेजवाया गया। अप्रैल में चुनाव होना है इसे देखते हुए निर्वाचन कार्य तेजी से चल रहा है। आज की उपस्थिति में निर्वाचन विभाग के पटल सहायक विनोद सिंह के देखरेख में काम करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया विनोद महेंद्र अब्दुल भारत नमन सा बरकतउल्ला जग रोशन पाल अरविंद सिरमोद वीरेंद्र मिंटू बृजेश चौहान भगवांन मौर्य जनसभा राजेश रामकुमार उमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Home / Azamgarh News / जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के देखरेख में निर्वाचन बैलेट बॉक्स, झोला ट्रक में रखते हुए भिजवाया गया
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …