आजमगढ़। जिलाधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह साफ सफाई करते हुए आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को जिला अधिकारी के दौरा को देखते हुए छतवारा बाजार से चंदेश्ववर तक जेल के आसपास रोड के दोनों पटरी पर पालथीन एकत्रित करते हुए कचरा हटा कर हुए झाड़ू लगाया गया। इस मौके पर टोली बनाकर दोनों पटरी पर साफ सफाई कर सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। सहायक विकास अधिकारी के देखरेख में आदेश के क्रम में स्वच्छता अभियान चलते हुए आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र कुमार, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, सेक्टर प्रभारी बृजेश यादव, सेक्टर प्रभारी संजय समेत 50 सफाई कर्मचारियों के साथ कुमार, अब्दुल, विनोद कुमार, महेंद्र कुमार, सिरमोद, नंदू आदि लोग मौजूद रहे।
Home / न्यूज़ / छतवारा बाजार से चंदेश्ववर तक जेल के आसपास रोड के दोनों पटरी पर पालथीन एकत्रित कर कचरा हटा कर झाड़ू लगाया गया
Check Also
राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन
🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्टर राजू कुमार बता दे की अतरौलिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में …