अतरौलिया । पूर्व छात्र नेता और ब्राह्मण युवजन महासभा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे ने बीजेपी की सदस्यता की ग्रहण। क्षेत्र के लोगों ने दी शुभकामना
बता दे की अतरौलिया विधानसभा प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा रहे हिमांशु पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार लखनऊ में बसपा को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई । स्थानीय लोगों का मानना है कि आजमगढ़ में बीजेपी का ब्राह्मण वोट बैंक भी बढ़ेगा।
ब्राह्मणों के हित के लिए सदैव लड़ाई लड़ने वाले युवा ब्राह्मण नेता हिमांशु पांडे को भाजपा ज्वाइन करने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें शुभकामना दी। हिमांशु पांडे ने बताया कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के नेतृत्व में आज हमने लखनऊ में भाजपा की सदस्य ग्रहण की है शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसकी निष्ठा के साथ निभाना का कार्य करूंगा,।