अतरौलिया के बढ़या बाजार में देशी शराब की दुकान से 5 पेटी शराब सहित लाखों की चोरी
अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या बाजार में स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़कर दुकान में घुस कर उसमे रखे पांच पेटी देशी शराब ,8000 नगदी, सी सी टी वी,कैमरा, तथा पास मशीन व इन्वर्टर बैटरी उठा ले गए।सुबह 10 बजे जब गद्दीदार शराब की दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का ताला व कुंडी टूटा हुआ है तथा अंदर का सामान बिखरा हुआ है उसने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। जब शराब की दुकान के सब समान का मिलान किया तो पता चला ₹8000 नगदी, पांच पेटी देशी शराब ,पास मशीन, इनवर्टर बैट्री सहित दुकान का अन्य सामान चोर उठा ले गए जिसकी कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये बताया गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर चोरी की घटना के छानबीन में जुट गई है।