ठेकमा, आजमगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के भीरा भीरा बाजार के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया। इस हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गई। जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया।
गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे जौनपुर की तरफ से एक खाली ट्रक आजमगढ़ की तरफ आ रहा था। भीरा बाजार के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया। दुर्घटना में ट्रक के खलासी नीरज (18) पुत्र अमरनाथ ग्राम बारीपुर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर निवासी की मौत हो गई। जबकि ट्रक पर ही सवार उसका साथी 16 वर्षीय अर्जुन पुत्र बबलू व एक महिला अतिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय सुबह सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था। जिसके चलते ट्रक चालक मौके से भागने में सफल हो गया।
हादसे में घायल महिला अतिया भीरा बाजार की निवासिनी है।घटना के समय वह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को घर से अलग किया गया। क्षतिग्रस्त ट्रक से बड़ी मुश्किल से शव को निकाला गया। गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजवा दिया।