प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक महीने की 9 व 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर आशा बहुओं के माध्यम से बुलाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती है। इस मौके पर उनको अपने व गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए तमाम प्रकार के दिशा निर्देश दिए जाते हैं तथा संबंधित डॉक्टर द्वारा हॉस्पिटल में उनको फल, आयरन की गोली और दवा का वितरण किया जात है। जिससे गर्भवती महिला तथा उनके गर्भ में पल रहा बच्चा सुरक्षित रहे। इसी क्रम में आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में सीएचसी अधीक्षक डॉ बीके सिंह व डॉ गरिमा द्वारा एक दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा उनको फल, दवा आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाएं तथा चिकित्सकीय विभाग के लोग वहां मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रुप से इंचार्ज बीके सिंह, अनीता, एएनएम साधना, अर्पिता, सोनम राय, अंशिका, अनामिका, गौरी, सुषमा, प्रीति, रागिनी, पूनम तथा अनीता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।