राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नाऊपुर देवगांव में मोदी जी के बारह वर्ष मुख्यमंत्री और आठ साल प्रधानमंत्री अर्थात राजनीति के 20 वर्ष पूर्ण होने पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का
शुभारंभ अनूप गुप्ता सदस्य विधान परिषद, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय व प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनूप गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व बन चुके हैं। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश का सर्वागीण विकास कर रही है। उन्होंने कहा मोदी जी भारत के मान , सम्मान व स्वाभिमान पर विशेष ध्यान देते रहे हैं। राजकीय इन्जिनियरिक कालेज के रजिस्टार अम्ब्रीष सिंह , एकेडमिक्स एचओडीएस अनूप नरायण सिंह , विनीत श्रीवास्तव , डॉक्टर तौफीक अहमद, विभूति नारायण मिश्रा के द्वारा अनूप गुप्ता एम एल सी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय , पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र सिंह , योगेन्द राय , संचिताश्री चौघन , माहेश्वरीकान्त पाण्डेय , ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू , रामनयन सिंह , सर्वेश राय , नीरज तिवारी , आशीष सिंह , रजनीश जायसवाल , कृष्ण कुमार मोदनवाल , अन्जना सिंह , अरुण सिंह , सत्यम राय , आनद राय , अशोक सिंह , अवनीश राय बन्टी सहित अन्य कार्य विद्यालयो के छात्र छात्रा उपस्थित रहे। भाजपा महामंत्री सूरज श्रीवास्तव ने किया ।