आजमगढ- वाराणसी मार्ग पर मसीरपुर बेसो नदी के समीप चन्द्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर एण्ड मैटरनिटी सेण्टर पर गर्भपात व आपरेशन करने की जिलाधिकारी से लिखित रूप से की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर चन्द्रावती मेडिकल स्टोर एण्ड मैटरनिटी सेण्टर मसीरपुर पर सोमवार की शाम न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेन्द्र गंगवार पुलिस फोर्स के साथ जांच करने पहुंच गये, जहां एक मरीज भर्ती पाया गया। जब कि कई मरीजो को बाहर से मना कर दिया गया। जांच करने अन्दर पहुंचे तो आपरेशन थियेटर रूम बनाया गया पाया गया। जिसमे आपरेशन करने के औजार भी पाये गये। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लालगंज के अधीक्षक बीके सिंह को आपरेशन थियेटर व रजिस्टेशन रजिस्टर की जांच कराते हुए आपरेशन थियेटर को सील करा दिया गया। चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर एंड मैटरनिटी सेंटर डाक्टर दिलीप कुमार विश्वकर्मा को न्यायिक मजिस्ट्रेट लालगंज ने निर्देशित किया कि ओपीडी बन्द रहेगी और यह किसी उच्चाधिकारी के आदेश के बाद खुलेगी।