काफी लंबे इंतजार के बाद लालगंज में आज सोमवार को दोपहर बाद भारी बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया क्योंकि सड़कों पर पूरी तरह लबालब पानी भर गया और आवागमन में लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ी। दुकानों के बाहर रखे गए सामान भी गए और जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के परिणाम स्वरूप बाजार में सड़कों पर लबालब पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी समस्या झेलनी पड़ी और लोग दुकान के किनारे बनाए गए स्थान से होकर आवागमन करते हुए नजर आए क्योंकि सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया देखा गया। आपको बता दें इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी निजात मिल गई है और काश्तकार भी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें अब धान की रोपाई करने में इस पानी से काफी फायदा हासिल होगा। लोग काफी दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी आज हुई बारिश के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान …