Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मतदाता जागरूकता चौपाल के माध्यम से लोगो को निर्भिक होकर वोट करने के लिए जागरूक किया

मतदाता जागरूकता चौपाल के माध्यम से लोगो को निर्भिक होकर वोट करने के लिए जागरूक किया


गाजीपुर 09 अप्रैल, 2024 (सूचना विभाग)- 72-लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखैरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय चकखान मुहम्मद क्षेत्र भॉवरकोल मुहम्मदाबाद गाजीपुर, मे मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता चौपाल के माध्यम से लोगो को निर्भिक होकर वोट करने के लिए जागरूक किया। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं को प्रथम प्राथमिकता के तौर पर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग निर्भिक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट डालें। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को  मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है आप लोग निर्भिक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट डालें। उन्होने  उपस्थित ग्रामवासियों से कहां कि अपना मत किसी के बहकावे, डराने धमकाने या किसी भी प्रलोभन, मे आकर न दे,ं यदि कोई व्यक्ति पैसा, शाराब, साड़ी व अन्य प्रलोभन देते समय पकड़ा जाता है तो देने एवं लेने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति जाति व धर्म के खिलाफ लोगो के मन मे भय एवं दंगे के उद्देश्य से निर्वाचन मे कोई विघ्न डालता है या पैसा, शाराब, साड़ी देता है तो इसकी जानकारी टोल फ्री नं0 1950 या टेलिफोन नं0 0548-220211 पर काल करके जानकारी दे सकतेे है। उन्होने लोगो से सी-विजिल एप्प डाउनलोड करने की अपील कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाये गये सी-विजिल एप्प के माध्यम से चुनाव सम्बन्धी किसी प्रकार की शिकायत जैसे कोई गलत पैसा शाराब, साड़ी या जाति धर्म से लड़ाता है तो फोटो एवं विडियो के माध्यम से इस एप्प के द्वारा शिकायत कर सकते है। उन्होने कहा कि आप अपना मत, डर, भय, लालच में आकर न डालें। सुझ-बुझ कर ईमानदारी से अपने मत का चुनाव करें। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र है, एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का वोट उनके घर पर ही वैलेट पेपर के माध्यम से डाला जायेगा। जागरूकता चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदाता जागरूक की शपथ दिलायी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि चुनाव शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो, जो व्यक्ति निर्वाचन में विघ्न डालेगा, वोटरो को धमकायेगा, पैसा बाटेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पारदर्शी चुनाव में कोई दखल बरदास्त नही होगी। उन्होने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आप अपना वोट न बेचें अपने मत का सही प्रयोग करें।  बुथ के 200 मीटर के दायरे में कोई गलत गतिविधी नही होगी। अगर कोई व्यक्ति आचार संहिता का उलंघन कर रहा है तो आप हेल्प लाइन नं0 पर काल करके बतायें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जन चौपाल के पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद,एवं अन्य अधिकारीगण, उपस्थित थे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

मनाई गई धूम धाम से बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर निकली भव्य झांकी डीजे के साथ निकली यात्रा। 

🔊 पोस्ट को सुनें मनाई गई धूम धाम से बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow