डीएचपी समाजसेवी ग्रुप ने देवगांव में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिसके अंतर्गत मिर्जा नगदलपुर के गुलाम सरवर खान उर्फ बक्शी खान ने सर्वप्रथम रक्तदान करके इसका शुभारंभ किया। इसके बाद डीएचपी समाज सेवी ग्रुप के मास्टर मोहम्मद बशीर, विद्युत प्रकाश चौरसिया, हिन्दुस्तानी रमेश, डॉ. एचसी पाल, अमर सिंह, विनय सिंह, डॉक्टर जिमी कार्टर, गोरख साहू, विजय, तूफानी कन्नौजिया आदि ने उनका माल्यार्पण करके स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व चिकित्सकीय टीम में आए एलटीडी अजय पांडे, पीआरओ डाली पांडे, काउंसलर राजेंद्र यादव, वार्ड ब्वॉय लालजी, आलोक चौहान, एलटी आरबी भार्गव और चालक विजय प्रकाश का यहां आने के बाद स्वागत और सम्मान किया गया।
Home / न्यूज़ / मिर्जा नगदिलपुर के गुलाम सरवर खान उर्फ बख्शी के रक्तदान के साथ डीएचपी समाजसेवी ग्रुप का देवगांव में रक्तदान शिविर हुआ आरंभ
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …