ग्राम सभा बेलऊ निवासी अमित कुमार का चयन जीजीआईसी मे प्रवक्ता पद पर चयन होने पर उनको बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। बुधवार को उनके आवास पर बेलऊ गांव की महिलाओं पुरुषों ने पहुंच कर अमित कुमार को मिठाई खिला कर उन्हें बधाई दी। परिवार की स्थिति बहुत अच्छी न होते हुए भी अमित कुमार ने अपने पढ़ाई और परिस्थिति का सामना करते हुए कठिन परिश्रम के बाद प्रवक्ता पद हासिल किया। अमित कुमार ने कठिन परिश्रम के द्वारा यह पद प्राप्त कर क्षेत्र के युवकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत किया जाए तो मंजिल कदम चूमेगी चाहे लक्ष्य कितना ही बड़ा क्यों न हो। बधाई के उपरांत प्रबक्ता अमित कुमार ने कहा की संघर्षो से कभी भी नहीं घबराना चाहिए। जो बच्चे घर से दूर इलाहाबाद आदि में रह कर तैयारी कर रहे हैं वह मेहनत से पढ़ाई करें और अपने सीनियर से हमेशा सुझाव लेते रहे। घबराने की जरूरत नहीं है कामयाबी जरूर मिलेगी इस मौके पर अजय कुमार, पूनम भारती, कैलाशी देवी, राज देई ,मीरा,राजपति, शिवांगी, अजय सरोज दीपक, अभिराज , दसई समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / बेलऊ निवासी अमित कुमार का चयन जीजीआईसी मे प्रवक्ता पद पर होने पर बधाई देने वालों का लगा ताँता
Tags शिक्षा
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …