हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अबैध शराब निष्कासन, भण्डारण, विक्रय व परिवहन की बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.03.2025 को थाना तहबरपुर पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल कीमत लगभग 2,21,400 रूपये का 20 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 240 बोतल, ब्राण्ड ROYAL STAG ,कुल कीमत 96000 रूपया। 13 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 156 बोतल, ब्राण्ड MAGIC MOMENTS , कुल कीमत 78780 रूपया। 06 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 72 बोतल, ब्राण्ड ROYAL CHALLENGE , कुल कीमत 37800 रूपया। 01 पेटी प्रत्येक पेटी में कुल 12 बोतल, ब्राण्ड Signature कुल कीमत 8820 रूपया, 02 अदद DCM सीज, 02 अदद मोबाईल फोन, 2160 रूपये नगद बरामद किया गया।
*थाना-तहबपुर*
*अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न ब्राण्ड के कुल 40 पेटी से कुल 480 बोतल, कुल 360 लीटर कीमत लगभग 2,21,400 का अवैध शराब किया गया बरामद।*
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल कीमत लगभग 2,21,400 रूपये का 20 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 240 बोतल, ब्राण्ड ROYAL STAG ,कुल कीमत 96000 रूपया। 13 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 156 बोतल, ब्राण्ड MAGIC MOMENTS , कुल कीमत 78780 रूपया। 06 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 72 बोतल, ब्राण्ड ROYAL CHALLENGE , कुल कीमत 37800 रूपया। 01 पेटी प्रत्येक पेटी में कुल 12 बोतल, ब्राण्ड Signature कुल कीमत 8820 रूपया। 02 अदद DCM सीज, 02 अदद मोबाईल फोन, 2160 रूपये नगद बरामद किया गया।
*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-*
➡ दिनांक 11.03.2025 को उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला, उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी व उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अबैध शराब निष्कासन, भण्डारण, विक्रय व परिवहन की बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मामूर होकर टीकापुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सभी पुलिस बल मधशिया अण्डर पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास/नीचे पहुचँकर वाहनों की चेंकिग करने लगे। कुछ देर बाद 02 DCM वाहन आता हुआ दिखाई दिया, DCM गाड़ियों को पुलिस बल द्वारा रूकवाया गया। दोनों गाडिंयों में 03 व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस बल द्वारा गहनता से चेकिंग की गयी तो दोनों गाडियों के टूल बाक्स से कीमत लगभग 2,21,400 रूपयों के कुल 40 पेटी 480 बाटल अंग्रेजी शराब, ROYAL STAG 20 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 240 बोतल X 750ml 180 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 400 रूपये X 240 बोतल 96000 रूपया व MAGIC MOMENTS 13 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 156 बोतल X 750ml 117 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 505 रूपये X 156 बोतल 78780 रूपया व ROYAL CHALLENGE 6 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 72 बोतल X 750ml 54 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 525 रूपये X 72 बोतल 37800 रूपया व Signature 1 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 12 बोतल X 750ml 9 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 735 रूपये X 12 बोतल 8820 रूपया कुल शराब 360 लीटर किमत 2,21,400 रूपया समस्त अंग्रेजी शराब मेड पंजाब व हरियाणा बरामद किया गया। तथा 2 अदद DCM 1. PB 05AK8521 ASHOK LEYLAND सीज व जामा तलाशी के दो अदद मोबाईल फोन व 2160 रूपया बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर 03 अभियुक्तों को समय करीब 02.37 AM दिनांक 12.03.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/25 धारा 60,63,72 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्तों 1. गुरूप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 24 वर्ष 2. सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी किला मुहल्ला वार्ड नं0 4 रूम नं0 171 बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 28 वर्ष 3. राजू सिंह पुत्र गुरूमित सिंह निवासी बहेड़ थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 40 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*अपराध करने का तरीकाः-*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग पंजाब से एटलश साईकिल का सामान लोड करके बिहार ले जाया करते है तथा हरियाणा से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते है, जिससे हम लोगों को काफी लाभ होता है और बिहार से कबाड़ का सामान लाद कर पंजाब लेकर जाते है। पंजाब से खाली करके वहाँ से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते है। जिससे काफी लाभ होता है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण/आपराधिक इतिहासः-*
1. गुरूप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 24 वर्ष
2. सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी किला मुहल्ला वार्ड नं0 4 रूम नं0 171 बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 28 वर्ष
3. राजू सिंह पुत्र गुरूमित सिंह निवासी बहेड़ थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 40 वर्ष
*पंजीकृत अभियोगः-*
01. मु0अ0सं0 55/25 धारा 60,63,72 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
*बरामदगी का विवरणः-*
*सम्पूर्ण बरामद अवैध शराब की कीमत- लगभग 2,21,400 रूपये।*
1. 20 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 240 बोतल, ROYAL STAG , कुल कीमत 96000 रूपया
2. 13 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 156 बोतल, MAGIC MOMENTS , कुल कीमत 78780 रूपया
3. 06 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 72 बोतल, ROYAL CHALLENGE , कुल कीमत 37800 रूपया
4. 01 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल, Signature 12 बोतल, कुल कीमत 8820 रूपया
5. 02 अदद DCM सीज
6. 02 अदद मोबाईल फोन
7. 2160 रूपये नगद
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
थाना तहबरपुर स्वाट टीम सर्विलांस टीम
1. उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला
2. उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी
3. उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह
4. हे0का0 हे0का0 बलवन्त यादव
5. हे0का0 शिवदास तिवारी
6. हे0का0 योगेन्द्र पाल
7. हे0का0 कपिल देव पाल
8. का0 रविन्द्र राजपूत
9. का0 अनूप रावत,
10. का0 राहुल कुमार,
11. का0 ताहिर अली,
12.का0 अभिषेक सिंह
13. का0 बृजभान यादव के
1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी
2. उ0नि0 शहबान
3. हे0का0 सतेन्द्र यादव
4. हे0का0 अवधेश कुमार यादव
5. का0 मुकेश कुमार
6. का0 धर्मेन्द्र कुमार सोनी 1.उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा प्रभारी
2. हे0का0 उमेश यादव
3. का0 आलोक कुमार