प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर सारैन पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन, संगठन की मजबूती को लेकर बनी रणनीति
आजमगढ़ जनपद के अहरौला ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर सारैन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया । वही स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत रहकर सेवानिवृत हुई महिला स्वास्थ्य कर्मचारी सुशीला राय को भावभीनी विदाई दी गई । जिससे उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों की आंखें नम हो गई । सेवानिवृत सुशीला राय को मातृ शिशु कल्याण परिवार संगठन की जिला मंत्री सुशीला भारद्वाज और एनएम संघ की जिलाध्यक्ष प्रभा सिंह ने सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी सुशीला राय को फूलों का माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के पदाधिकारीयों ने कहा कि सुशीला राय ने अपने कार्यकाल के दौरान जूनियर महिला साथी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय-समय पर बहुत कुछ सीख देती रही और इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बड़े ही इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । उसी कड़ी में विदाई समारोह के दौरान ही संगठन के पदाधिकारीयों का सर्वसम्मति से चयन भी किया गया । जिसमें हेमलता यादव को अहरौला ब्लॉक अध्यक्ष तथा चंपा देवी को मंत्री और सुशीला यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी सुशीला भारद्वाज और प्रभा सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । वही मीडिया शुरू गुरु होते हुए जिला मंत्री सुशीला भारद्वाज ने कहा कि हमारे संगठन की लड़ाई संगठन हित में जारी रहेगी इस कार्यक्रम में संगठन की मजबूती को लेकर आगे कि रणनीति तैयार की गई है । वही जिला अध्यक्ष प्रभा सिंह द्वारा उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संगठन के कार्यों को लेकर सुझाव दिया गया । इस अवसर पर किरण यादव, बिंदु यादव, शीला यादव, किरण राय, कविता त्रिपाठी, सुनीता, फूलमती, सुनीता सिंह सहित आदि महिला कर्मचारी उपस्थित रही ।