मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत मंदूरी स्थित धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की भीड़ जुट रही है । शासन के दिशा निर्देशन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए किसानों के धान की खरीदारी की जा रही है । मीडिया से रूबरू होते हुए धान क्रय केंद्र प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि क्षेत्र के किसानों से नियमित संपर्क किया जा रहा है कि वह सरकारी धान क्रय केंद्र पर ही धान का क्रय करें । क्षेत्र के किसानों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए धान क्रय केंद्र पर व्यापक इंतेजाम किए गए हैं हमारा पूरा प्रयास है की शासन द्वारा खरीदारी के लिए दिए गए लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके वही उन्होंने संबंधित उच्च अधिकारियों से निवेदन किया गोदाम से धान का उठान किया जाए । क्षेत्र के किसानों ने बताया कि धान क्रय केंद्र पर उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है उनकी धान की खरीदारी पूरी नियमावली के तहत की जा रही है जिससे क्षेत्र के किसान संतुष्ट हैं परंतु मिल द्वारा धान का उठान नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस अवसर पर धान क्रय केंद्र पर संबंधित कर्मचारी अधिकारी सहित तमाम किसान मौजूद रहे ।