Breaking News
Home / BREAKING NEWS / नगर पंचायत जहांगीरगंज में शुरू कराया गया 155 घंटे नॉन स्टॉप सफाई अभियान: अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी

नगर पंचायत जहांगीरगंज में शुरू कराया गया 155 घंटे नॉन स्टॉप सफाई अभियान: अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी


नगर पंचायत जहांगीरगंज में शुरू कराया गया 155 घंटे नॉन स्टॉप सफाई अभियान: अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र निकट नगर पंचायत जहांगीरगंज में शुरू हुआ 155 घंटे नॉनस्टॉप सफाई अभियान। महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ अभियान कार्यक्रम के तहत। आपको बता दें कि नगर पंचायत जहांगीरगंज नगर पंचायत चेयरमैन सुनीता प्रतिनिधि सुनील कुमार एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान शुरुआत की। और खुद सामने खड़े होकर सफाई कर्मचारियों से नालियों मंदिर ,स्कूल, कार्यालय, बाजार अनेकों जगह की सफाई करवाई। आपको बता दें कि नगर पंचायत जहांगीरगंज अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश कस्बे में आज 155 घंटे नॉनस्टॉप सफाई अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। साफ- सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डों में अधिशासी अधिकारी की देखरेख में टीम लगाकर साफ सफाई की गई है।वहीं श्री द्विवेदी ने बताया कि नगर पंचायत जहांगीरगंज का पूर्ण प्रयास रहा है कि सभी वार्डो की हर गली हर मोहल्ला स्वच्छ रहे। इस महाअभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी को स्वच्छता के प्रति उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि देना है।इस दौरान नगर पंचायत में पड़ने वाले बाजार गली मोहल्ले विद्यालय नालियां मंदिर एवं सामूहिक स्थलों पर भी सफाई करवाई गई कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया गया और चुना गिरकरा चिन्हित भी किया गया स्थान को।और वही साफ सफाई के बारे में लोगों को जानकारी दी गई उपस्थित कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई और लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर सफाई अभियान में नगर पंचायत-जहांगीरगंज के वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह, सफाई महानायक मोहम्मद शोएब कार्यालय सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर सर्वेश यादव दिनेश कुमार अवनीश श्रीवास्तव बालगोविंद सफाई कर्मचारी लालचन्द्र ,सफाई नायक संदीप कुमार द्विवेदी अरविन्द कुमार विजय कुमार योगेन्द्र कुमार रामगोपाल तथा अधिनस्थ सफाई मित्र अजय गौतम वीरेन्द्र सोनकर राम अशीष कमलेश रीशू वर्मा विजय बहादुर सुशील कुमार अम्बेस्कर रमेश कुमार महेश प्रजापति प्रमोद कुमार अरविन्द कुमार राजू सावंत मनीष कुमार सचिन कुमार शैलेन्द्र कुमार मुकेश कुमार रीना नीलम उर्मिला निरंकला सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow