ग्रामीण चिकित्सक संगठन का पांचवा स्थापना दिवस होटल साई आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया
आजमगढ़
ग्रामीण चिकित्सक संगठन का पांचवा स्थापना दिवस होटल साई आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया जिसके अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव जयेंद्र मणि मिश्रा , ने किया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में, डॉक्टर सुभाष सिंह डॉ दीपक पांडे डॉक्टर शरद मिश्रा, डा मनीष त्रिपाठी डॉक्टर ए के यादव डॉक्टर अमित सिंह डॉक्टर जीएन बरनवाल , डा संजय गौड़, डॉक्टर पंकज यादव सेमत 200 से अधिक डॉक्टर मौजूद रहे , संबोधन में डॉक्टर सुभाष सिंह ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक चिकित्सा क्षेत्र की रीड होता है इस 60 लाख की आबादी में जनपद के कुछ बड़े अस्पताल उनका इलाज नहीं कर पाएंगे ऐसी दशा में प्राथमिक इलाज यही चिकित्सक करते हैं इसी क्रम में डॉक्टर दीपक पांडे डॉक्टर शरद मिश्रा समेत तमाम डॉक्टर ने ग्रामीण चिकित्सक संगठन के सभी सदस्यों , द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में24 घंटे सेवा देने के लिए उन्हें बधाई भी दिया आयोजन टीम द्वारा आए सभी डॉक्टरआयोजक टीम द्वारा आए सभी डॉक्टर्स को भारत माता का चित्र बुके और अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया समाजिक संगठन के रुप में काम करने वाली संस्थान अंबिका सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय को सम्मानित किया गया, डॉक्टर अमित सिंह ने, बताया कि आज बड़े पैमाने पर ग्रामीण चिकित्सक मरीज को तत्काल इलाज कर देते हैं छोटी-छोटी बीमारी के लिए क्षेत्र के तमाम गरीब शहर ना आने की वजह से स्थानीय स्तर पर ही अपना इलाज कराते है , रात हो चाहे दिन हो ग्रामीण चिकित्सक हमेशा सेवा के लिए खड़े रहते हैं जिसके लिए सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं , आयोजक दल में मुख्य रूप से ओम विजय तिवारी एसपी सिंह शैलेंद्र सिंह अनिल गौड़ रामदास राजभर रामाश्रय कुमार एल बी चौहान अनुराग तिवारी, डॉक्टर के डी राव , रंजीत गौतम , अंगद गौतम समेत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से आए चिकित्सा मौजूद रहे।