Breaking News
Home / Azamgarh News update / देवगाँव के मकतबा इस्लामिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस बच्चों ने गाई देशभक्ति की नज्में और गीत तिरंगा यात्रा निकाल देवगाँव की सड़कों पर बुलंद हुआ हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा 

देवगाँव के मकतबा इस्लामिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस बच्चों ने गाई देशभक्ति की नज्में और गीत तिरंगा यात्रा निकाल देवगाँव की सड़कों पर बुलंद हुआ हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा 


देवगाँव के मकतबा इस्लामिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस बच्चों ने गाई देशभक्ति की नज्में और गीत तिरंगा यात्रा निकाल देवगाँव की सड़कों पर बुलंद हुआ हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा 

देवगाँव की सड़कों पर आज अलग ही नजारा दिखा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में मकतबा इस्लामिया देवगाँव के छात्र सिर पर तिरंगा पट्टी बांधकर, हाथ में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गुनगुना हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद कर रहे थे कार्यक्रम की शुरुवात झंडारोहण करके किया गया झंडारोहण क़स्बा ग्राम प्रधान अनीश क़ुरैशी व अरशद अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसके बाद मकतबा इस्लामिया के बच्चे महशर अंसारी व अरसलान अंसारी ने क़ुरान शरीफ की तिलावत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया कार्यक्रम में एक नाटक कर बच्चो ने मोबाइल से होने वाले दुरपयोग के बारे बताया गया साथ अमीना बानो ने देश भक्ति की गजल गाकर लोगों मैं देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया।वही नाजिया बानो ने देश भक्ति की नज्म पढ़कर कार्यक्रम में शमा बांध दिया वही छात्र राबिया व मरियम वफ़ा ने देश आजादी के किस्से सुनाए और क्रांति वीरों की कुर्बानियों के बारे में जानकारी दी वही स्कूल के प्रिंसपल हाफिज अबू ज़फ़र ने तिरंगे को सलामी देकर देश पर शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हें खिराजे अकीदत नमन किया और क्रांतिवीरों के सपनों का देश सजाने देश की एकता अखंडता को मजबूत बनाने की शपथ ली इस मौके पर बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर देवगाँव की बाज़ार में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद किया

इस मौके पर जावेद अंसारी , जियाउद्दीन अंसारी , अतीक अंसारी , हाफिज अतीक , शमशेर कुरैशी , शमशाद कुरैशी , अब्दुसलाम कुरैशी , नियाज़ कुरैशी , हाजी एहसान , हाजी तौफीक , गुलशाद अंसारी , नौशाद अंसारी , अलीशेर , हाफिज अबू ज़फ़र, मौलाना नाजिम मास्टर जुनैद,

मास्टर अब्दुर्र राजिक , मास्टर अरकान , मौलवी शफीउद्दीन , मास्टर नुरूस्लाम , अरमान , दानिश अंसारी मौजूद थे

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन

🔊 पोस्ट को सुनें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow