आज़मगढ़ के थाना कोतवाली परिसर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ (एएचटी) की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
आज दिनांक 02.08.2024 को समय 16.30 बजे जनपद आज़मगढ़ के थाना कोतवाली परिसर में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व क्षेत्राधिकारी नगर आजमगढ़ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक एएचटी आजमगढ़ की अध्यक्षता में व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया ।चर्चा के क्रम में प्रभारी निरीक्षक एएचटी द्वारा व्यापारियों को सुझाव दिया गया कि अपनी दुकान रोड तक न लगाये ऐसा करने से जाम की स्थिति बनेगी । उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा भी अपनी समस्याओं को अवगत कराया गया जिसके त्वरित निराकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक एएचटी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक एएचटी व रफी आलम अपराध निरीक्षक थाना कोतवाली व उनके समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु आदि मौजूद रहे ।