रूई मंडी में शनिवार की दोपहर घरेलू बिजली और कूलर का कनेक्शन ठीक करते समय 48 वर्षीय संजय कसौधन की करंट से मौत
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /सदर कोतवाली इलाके के रूई मंडी में शनिवार की दोपहर घरेलू बिजली और कूलर का कनेक्शन ठीक करते समय 48 वर्षीय संजय कसौधन पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर कसौधन गंभीर रूप से झुलस गए अभी लोग कुछ समझ पाए कि उनकी मौत भी हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में बिजली कटी हुई थी इस समय संजय घर के कुछ बिजली के तार और कुलर के तार को सही कर रहे थे तभी अचानक से बिजली आ गई और उसके जद में आने से यह घटना हुई जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई परिजनों के अनुसार मृतक संजय के दो पुत्र हैं और संजय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे घटना के बाद से ही परिवार का रो रो कर हाल बुरा है।