अधिवक्ताओ ने लेखपाल के निलंबन की मांग की
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /दिनांक 20-00-2024 को सिविल बार संघ
द्वारा सेवराई तहसील प्रागण में लेखपाल आशुतोष यादव व मृत्युन्जय राय द्वारा अस्वस्थ अधिवक्ता उपेन्द्र उपाध्याय को गाली – गुप्ता देते हुए मारनें पिटने व धमकी देने के सम्बन्धित पारित प्रस्ताव दिया गया था जिसमे दोनो लेखपालों के निलम्बन के साथ – साथ कार्यवाही की मॉग की गई थी । लेकिन परिणाम वर्तमान तक शून्य रहा है ।आज दिनांक 24जून को सिविल बार संघ सभागार में आपात बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ट उपाध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव संचालन महासचिव रामकृष्ण पाण्डेयने
किया उक्त दोनो लेखपालों का अविलम्ब निलम्बन कर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाए ।चूंकि सेवराई तहसील प्रांगण में अधिवक्ता एवं वादकारियों के लिए कोई शौचालय नहीं हैं इसलिए इसकी व्यवस्था किया
किया जाय निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन की उदासीनता के विरोध में सिविल बार संघ दिनांक 25-06-2024 व दिनांक 25-06-2024 को पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेगें । 25-06-2024 को समय 10:30 बजे सिविल बार सभागार में क्लेक्ट्रेट बार संघ सेन्ट्रल बार संघ एवं सिविल बार संघ गाजीपुर की संयुक्त बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया ।बार व बेन्च के अभिभावक मा ० जिला जज से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराने का निर्णय लिया गया l