सभसादो के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सौपा पत्रक
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। नगरपालिका जमानियां अध्यक्ष के मनमाने रवैये से आक्रोशित सभासदों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारीसे मिलकर अपनी समस्या को रखते हुऐ पत्रक सौंपा। पत्रक में सभासदों ने बताया कि नगरपालिका जमानियां अध्यक्ष बिना बोर्ड की बैठक बुलाये सभासदों और बिना प्रस्ताव के विकास कार्य करा रहे हैं। जो नियमानुसार नही है। पत्रक में सभासदों ने अध्यक्ष पर कई आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में अनिशा खातुन रजनीकांत उपाध्याय रजिया शबाना खातुन माया देवी पूनम यादव राधेश्याम राम शमसुन निशा अंजनी कुमार गुप्ता, रफत जहां सचिन कुमार रोहितशर्माराकेश कुमार मनीष सिंह यादव प्रमोद यादव राहुल वर्मा अहमद अली आदि लोग थे।