रिपोर्टर- सुमित श्रीवास्तव
सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 124266 भारी मतों से विजयी
गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 124266 मतों से विजयी हो गये हैं। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के पारसनाथ राय को लगभग सवा लाख वोटों से पराजित कर दिया है। मतगणना समाप्ति के बाद सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी को 537784 मत मिले, भाजपा के प्रत्याशी पारसनाथ राय को 413518 मत मिले। बसपा के उमेश कुमार सिंह को 164601 मत मिले। निर्दलीय उम्मीदवार अजय को 5068 मत, आदित्य श्रीवास्तव को 3312, धनंजय कुमार तिवारी को 1959 मत, रामप्रवेश को 2830, नुसरत अंसारी को 4567 मत, सत्यदेव यादव को 3163 मत, ज्ञानचंद बिंद को 3187 मत मिले। नोटा पर 8949 लोगों ने बटन दबाया। कुल 1148869 मतों की गणना हुई।