Azamgarh news:
संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत सरकार के आदेश क्रम मे जिले के सभी विकास खंड ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह साफ सफाई की जा रही है। इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है। उससे निदान पाने के लिए सम्मानित साथियों द्वारा सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा जो हमें दायित्व मिला है उस दायित्व को हम लोग लगातार निभाते चल रहे हैं। इस समय जो डेंगू और मलेरिया का प्रकोप चल रहा है उसे देखते हुए ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, टोला और मोहल्ला में लगातार साफ सफाई करते हुए कचरा को दूर किया जा रहा है। गुलाब चौरसिया ने आह्वान किया कि स्वच्छता अपना कर रोग को भगाया जा सकता है।
बाजार मोहल्ला तभी रहेंगे हम लोग निरोग रहेंगे। इसी नारे के साथ गुलाब चौरसिया साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए आज दिनांक 26 मई 2024 को ग्राम पंचायत कोल पांडे में साफ सफाई किए और कराएं। आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, इश्तियाक व सभी कर्मौमचारी मौजूद रहे।
