Breaking News
Home / BREAKING NEWS / मतदाता जागरूकता के तहत वोटर प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन 

मतदाता जागरूकता के तहत वोटर प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन 


मतदाता जागरूकता के तहत वोटर प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन 

प्रमोद सिन्हा 

गाजीपुर 13 मई, 2024 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर प्रीमियर लीग गाजीपुर में आज विभिन्न विकास खण्डो के चिन्हित क्रीड़ा स्थलों पर मतदाता जागरूकता मैच कराया गया। जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे। जिसमें जमानियां रायल चैलेन्जर्स बनाम भदौरा बाउन्सर्स के मध्य मिनी स्टेडियम उसिया भदौरा में खेला गया जिसमें जमानियां रायल चैलेन्जर्स ने 07 विकेट से जीता, रेवतीपुर रायल्स बनाम गाजीपुर ग्लैडिएटर्स के मध्य रेवतीपुर स्टेडियम में खेला गया जिसमे रेवतीपुर रायल्स ने 03 विकेट से जीता, अष्ठ शहीद वारियस भांवरकोल बनाम मुहम्मदाबाद टाइगर्स के मध्य नगवा उर्फ नवापुरा क्रीड़ा स्टेडियम, मुहम्मदाबाद मे खेला गया जिसमे 44 रन से मुहम्मदाबाद टाइगर्स ने जीता, बाराचवर वारियर्स बनाम कासिमाबाद सुपर किंग्स के मध्य नेशनल इटर कालेज कासिमाबाद मे खेला गया जिसमे कासिमाबाद सुपर किंग्स ने 08 विकेट से जीता, मरदह मास्टर्स बनाम बिरनों ब्लास्टर्स के मध्य गोविन्दपुर किरत क्रीडा स्थल मरदह मे खेला गया जिसमे मरदह मास्टर्स 07 विकेट से जीता, जखनियां टाईटन्स बनाम मनिहारी लायन्स के मध्य खड़वाडीह मैदान, मनिहारी मे खेला गया जिसमे मनिहारी लायन्स 09 विकेट से जीता, सादात सनराईजर्स बनाम सैदपुर सोल्जर्स के मध्य बघाव क्रीडा स्थल सैदपुर मे खेला गया जिसमे सादात सनराईजर्स 09 विकेट से जीता, देवकली डेयरडेवील बनाम करण्डा नाईटराइडर्स मे मध्य मौनी बाबा धाम ग्राउड चोचकपुर करण्डा मे खेला गया जिसमे देवकली डेयरडेवील ने 10 विकेट से जीत हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साह से मतदाता जागरूकता मैच का आनंद लिया गया एवं सेल्फी प्वान्ट के माध्यम से लोगो में जागरूक भी किया तथा इसके दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित शपथ उपस्थित ग्रामवासियों एवं खेल मैदान में खिलाडियों को भी दिलाया गया। मैच के आयोजन में समस्त विकास खंड के अधिकारी एवं कर्मचारियों महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। मैदान स्थल पर खिलाडियों द्वारा क्रिकेट मैच खेलकर लोगो में मतदाता जागरूकता हेतु मिसाल दी और जनपदवासियों से अपील किया कि 01 जून को अपने घर से निकलकर अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करेगे। जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

शिकायत पर रोड के दोनों पटरी के आसपास घास की कटाई व नाली की हुई सफाई

🔊 पोस्ट को सुनें आजमगढ़ शासन के मनसा अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow