बिरनों पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित 25000 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त अमित पाल उर्फ मंजीत पाल पुत्र रामकेर पाल निवासी ग्राम मैहर चकदाउद थाना बिरनों गाजीपुर के विरूध्द मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में धारा 82 व 83 द0प्र0स0 की कार्यवाही अमल में लायी गयी। लेकिन अभियुक्त न तो गिरफ्तार हुआ न ही मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुआ। तत्पश्चात अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तार हेतुपुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा 25000 का इनामिया घोषित किया गया। *04.05.2024* को थानाध्यक्ष बिरनों द्वारा मुखबिर की सूचना पर विश्वेशरगंज पुल से अभियुक्त अमित पाल उर्फ मंजीत पाल पुत्र रामकेर पाल निवासी ग्राम मैहर चकदाउद थाना बिरनों गाजीपुर को अपहृता/पीड़िता के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी l