जौनपुर ब्रेकिंग धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का बसपा सुप्रीमो ने काटा टिकट
बसपा ने श्रीकला का जौनपुर से टिकट काट दिया है। बताया जा रहा है कि श्रीकला की जगह अब श्याम सिंह यादव प्रत्याशी होंगे।श्रीकला का जौनपुर से 1 मई को नामांकन कर चुकी हैं। आज जौनपुर में नामांकन का आखिरी दिन है। आज ही श्याम सिंह यादव पर्चा दाखिल करेंगे। बसपा जिलाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है।