पंडित त्रिपुरारी मिश्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की लग रही भीड़
आजमगढ़: विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत एमएसडी पॉलिटेक्निक कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा के पिता पंडित त्रिपुरारी मिश्रा का निधन 9 अप्रैल को हो गया था निधन के दिन से ही लोगों का श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग उनकी आवास बालपुर खरेला पर पहुंचकर पंडित त्रिपुरारी मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन देने का कार्य कर रहे हैं i इस दौरान के दौरान दलीय सीमाएं भी टूटती नजर आ रही है जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले में आजाद अरि मर्दन सांसद संगीता आजाद अशोक कुमार अभिषेक सिंह निक्की अमित चौरसिया रविशंकर राय अजय श्रीवास्तव अंबिका सेवा संस्थान के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय मौजूद रहे।