अम्बेडकर नगर न्यूज
धूम धाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती जय भीम के नारे से गूंज उठा गांव
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत बाबा साहेब अमर रहे भीम जयंती आई है नई रोशनी लाई है भगवान बुद्ध की करुणा हो जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा जी का नाम रहेगा बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा जय भीम नारो से गूज उठा गांव। जहां पूरे देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती मनाई जा रही है । विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव जगदीशपुर इमिलिया में डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दुर दराज से आये लोगों ने उनके कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए। नमन कर बाबा साहब के द्वारा समाज में जीने का और उनके आदर्श दिशा निर्देशों पर चलने की साथ ही उनके संदेश शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो की भी बात कही। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जयंती ।बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लोगों ने किया याद उनके जीवनी एवं उनके आदर्श कार्यो पर प्रकाश डाला वहीं गांव में धुमधाम से संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। युवक-युवतीयो ने सोहर गीत गाया डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आए। इस मौके पर जितेन्द्र कुमार मुकेश कुमार इन्र्दप्रताप इन्र्देश अभिषेक सर्वेश मृत्यंजय गौतम सुरज अमन सचिन सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।