लालगंज,आजमगढ़। कूबा क्षेत्र की वात्सल्य मयी,सर्व सिद्धि प्रदायिनी,मां सिद्धेश्वरी मंदिर सिधौना पर नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। नवरात्रि में मुंडन संस्कार कराने वालों की लगी भीड़ ।लोग अपने नौनिहालों का श्रद्धा के साथ मुंडन संस्कार करा कर,माता रानी का दर्शन , पूजन ,आराधना कर सुखमय जीवन की प्रार्थना किए। मां सिद्धेश्वरी देवी हिन्दू धर्मानुयायियों के लिए आदि शक्ति स्वरूपा हैं। यहां नवरात्रि में धार्मिक आयोजनों की भरमार रहती है ।लोग बाजे गाजे के साथ ,मांता रानी का दर्शन ,पूजन तथा धार्मिक अनुष्ठान करते कराते हैं। इस अवसर पर पुजारी राजा राम,सुबास चन्द्र दीक्षित उर्फ चंदा दीक्षित, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, कथा वाचक श्याम सुंदर पांडेय, दिनेश चौबे, महेंद्र चौबे, महेंद्र दीक्षित, जितेंद्र दीक्षित सेचन दीक्षित आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / Azamgarh News / मां सिद्धेश्वरी मंदिर सिधौना पर नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …