Breaking News
Home / Azamgarh News / भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी,भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी की संयुक्त बैठक कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में हुई बैठक, धर्मेन्द्र यादव और लालगंज में दरोगा प्रसाद सरोज के पक्ष में समर्थन

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी,भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी की संयुक्त बैठक कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में हुई बैठक, धर्मेन्द्र यादव और लालगंज में दरोगा प्रसाद सरोज के पक्ष में समर्थन


16अप्रैल 2024 आजमगढ़ भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी,भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी की संयुक्त बैठक कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव 2024मे में इंडिया गठबंधन से सदर लोकसभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव और लालगंज में दरोगा प्रसाद सरोज के पक्ष में प्रचार का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया बैठक इलाका वाइज टीम का गठन किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड जयप्रकाश नारायण ने कहा कि मोदी सरकार देश संविधान और लोकतन्त्र को खोखला करने पर तुली है मोदी राज में दलित, आदिवासी, महिला अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं माफियाओं के बहाने गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं अपराध रोकने के नाम पर फर्जी मुठभेड़ हो रही है अब तो भाजपा नेता खुद तीन चौथाई बहुमत के जरिए देश के संविधान को बदलने की वकालत कर रही है उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने भी एम एसपी सहित किसानों के तमाम मुद्दों एवं किसानों के शहादत का भाजपा से हिसाब बराबर करने कि निर्णय लिया है इसलिए हम लोगों को इन बातों को लोगों के बीच ले जाने की ज़रूरत है। बैठक को संबोधित करते हुए भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री कामरेड रामजन्म यादव ने कहा कि देश गरीब अपने रोजी-रोटी और मान-सम्मान के लिए जूझ रहे हैं वहीं मोदी सरकार जनता के संसाधनों को अडानी ग्रुप के हवाले करने पर तुली है इन सब सवालों को हमें जनता के बीच में ले जाना होगा और हर हाल इंडिया गठबंधन जिताना होगा यह सबसे कठीन समय है हमें अपने अपने इलाके में लग कर भाजपा हराना ही होगा बैठक को भाकपा-माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह, सुदर्शन राम, माकपा नेता कामरेड वेदप्रकाश उपाध्याय, रामबृक्ष मास्टर, आदि ने संबोधित किया बैठक में माकपा के रामायण राम,रामनिहोर, फूलचंद राम पलट वर्मा,हरिओम , बसन्त प्रजापति, मिश्री प्रसाद, बैजनाथ माले के रामजीत, हरिश्चन्द्र, प्रवीण, शिवम् गिरी एवं लालमनि फैजान, आदि शामिल रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow