उप्र अपराध निरोधक समिति ने डीएम और एसपी से की मुलाक़ात
वसीम रज़ा गाजीपुर
जब समाज और इंसानियत के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो राह की हर बंदिशें टूटती नज़र आती हैं. इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए 1938 में स्थापित संस्था उ. प्र. अपराध निरोधक समिति पूरे उत्तर प्रदेश में जैल मैन्युअल के अंतर्गत कार्य कर बंदियों एवं उनके अधिकारों के प्रति सजग है. दिन सोमवार को समिति के बंशी बाज़ार कैंप कार्यालय पर जोन सचिव संजय श्रीवास्तव के आगमन पर समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्रम एव पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. जोन सचिव ने समिति के सदस्यों को आगे की रणनीति एवं कार्य क्षेत्र पर विस्तृत प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के द्वारा पिछले दिनों लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश कुमार पाठक व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के द्वारा विमोचन किए गए पुस्तक “सेवापथ” दर्पण स्मारिका 2024 के संदर्भ में दिन सोमवार को जिला अपराध निरोधक कमेटी के साथ जोन सचिव संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह ने जिले की अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को बुके एवं पुस्तक सप्रेम भेंट किया. एवं समिति के कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह के साथ समिति के सह सचिव सुनील गुप्ता, विनीत चौहान, कृष्णा कुमार गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी वसीम रजा, मुकेश कुमार, विनीत कुमार दुबे, शेरशाह , महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।