अतरौलिया। सीडीओ आजमगढ़ ने चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश
बता दे कि 68 लालगंज लोकसभा/ 343 अतरौलिया विधानसभा के लिए सोमवार को तहसील बूढ़नपुर के सभागार में सीडीओ परीक्षित खटाना के द्वारा उप जिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर,तहसीलदार, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी थानाध्यक्ष,सभी विकासखंड अधिकारी ,खंड शिक्षा अधिकारी के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई।इस दौरान
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से बूथों के सम्बन्ध में रैंप,शौचालय,हैंडपंप खिड़की, दरवाजे, विद्युत आपूर्ति,फर्नीचर, पहुँच मार्ग, छायाशेड, इन्टरनेट आदि के बावत् विस्तृत चर्चा की गई और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि दो दिन में पुनः जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जहाँ-जहाँ कमियाँ बताइ गई हैं, उन्हें पूरा करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि चुनाव में उपद्रव फैलाने वाले सम्भावित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें पाबंद किया जाय.
FST की टीमें जो जांच में लगी हुई हैं उनके साथ सभी थानाध्यक्ष समन्वय स्थापित करके आपत्तिजनक वस्तुओं, सीमा से अधिक नगदी की जप्तीकरण, अवैध शराब आदि पर कार्यवाही करें।शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी लोग तत्परता से कार्य करें। बूथों पर आवश्यक सुविधाओं के सम्बन्ध में मिलने वाली कमियों को दूर करने के लिए खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है, जिससे चुनाव के दिन किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर को निर्देशित किया गया है कि क्रिटिकल बूथों पर चौपाल लगाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य, क्षेत्राधिकारीबूढ़नपुर किरणपाल सिंह ,तहसीलदार, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष अतरौलिया, अहरौला, कप्तानगंज, महराजगंज तथा बीडीओ अहरौला, कोयलसा/अतरौलिया एवं खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा, अतरौलिया/ अहरौला मौजूद रहे।