लालगंज (आज़मगढ़ )तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को वरिष्ठ समिति की देखरेख में गहमागहमी माहौल में सम्पन्न हुआ।वरिष्ठ समिति द्वारा सूर्यमणि यादव कोअध्यक्ष शोभनाथ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया ।तहसील बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव हेतु हुए नामांकन में अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री पद हेतु दो -दो नामांकन पत्र होने के कारण तीनो पद पर सोमवार को चुनाव कराया गया अन्य पदों पर एक-एक नामांकन पत्र होने के कारण चुनाव की आवश्यकता नहीं हुई।140 सदस्यों में 133 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।मतगणना में अध्यक्ष पद हेतु हरी यादव को 59 मत तथा सूर्यमणि यादव को 74 मत वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु शोभनाथ को71 मत तेजबहादुर मौर्या को 62 मत महामंत्री पद हेतु सुधीर कुमार श्रीवास्तव को 76 मत फिरतू राम को 57मत प्राप्त हुए।वरिष्ठ समिति के चेयरमैन धर्मदेव सिंह ने सूर्यमणि यादव को अध्यक्ष पद शोभनाथ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र राम व कपिलदेव यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री पद पर कोषाध्यक्ष पद पर बसंत लाल यादव को आय व्यय निरीक्षक पद पर बुद्धूराम को सह मंत्री प्रशासन पद पर अरुण कुमार सरोज को सह मंत्री प्रकाशन पद पर मृत्युंजय राय को सह मंत्री पुस्तकालय पद पर देवेंद्र कुमार यादव प्रथम को कार्यकारिणी के सदस्य पद पर रामाश्रय यादव ,सूरज कुमार यादव,विनीत कुमार सिंह, रवींद्र मौर्य,वीरेंद्र प्रताप ,मन्तराज राम ,राजेश भाष्कर,मनोज कुमार,श्रीकांत गौड़,अभिषेक मिश्रा व धनंजय सरोज को निर्वाचित घोषित किया गया समर्थकों ने अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया ।चुनाव सम्पन्न कराने में वरिष्ठ समिति के चेयर मैन धर्मदेव सिंह, विंध्यवासिनी राय, रमाशंकर सिंह,शीतला राय ,पंचम चौहान , सहित कई अन्य लोग थे। इस अवसर पर सत्तोष राय , मनोज राय , जयशंकर सिंह सत्तोष सिंह , शिवम राय , गोल्डी राय , मनोज सिंह , नगेंद्र सिंह , प्रसिद्ध नारायण सिंह , राजेन्द लाल श्रीवास्तव , सन्तोष सिंह सहित अन्य अधिवक्ता वअन्य लोग उपस्थित रहे ।
